आज का मनुष्य येन केन प्रकारेण पैसा पाने की लालसा किए हुए है. कई बार आदमी के पास सब कुछ होते हुए भी वह दरिद्र होता है अर्थात मन, कर्म या वचन से दरिद्र होता है. दरिद्रता के नाश के लिए अगर हम इस मंत्र का स्मरण करें तो अवश्य लाभ होगा.