बाबा बर्फानी हो गए हैं अंतर्ध्यान. क्या भक्तों से रुठ गए हैं बाबा बर्फानी? ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि अमरनाथ यात्रा पूरी होने से पहले ही बाबा बर्फानी अंतर्ध्यान हो गए हैं. पवित्र गुफा में जिस शिवलिंग का आकार कई फीट का हुआ करता था, अब वो पूरी तरह पिघल चुका हैं . अब अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले भक्तों को केवल पवित्र गुफा के ही दर्शन होंगे, प्राकृतिक रूप से बनने वाले शिवलिंग के नहीं .