साईं नाम का असर ही इतना बड़ा है कि पूरे जगत की कड़वाहट मिठास में तब्दील हो जाते जरा भी देर नहीं लगती। आप यकीन करे ना करें लेकिन नीम के पत्ते भी साईं के प्रभाव से अपना कड़वापन गंवा देते हैं. नीम का ये अनोखा पेड़ आज भी शिरडी में मौजूद है और साईं भक्त नीम के पेड़ से गिरी पत्तियों का मिठास प्रसाद के तौर पर ग्रहण करते हैं.