कोटा में नारायण की दो-दो आंखे हैं लेकिन इसके बावजूद भी नारायण कहलाते हैं एक आंख के भगवान. आज तक के धर्म टीम को राजस्थान के कोटा में जहां विष्णु के रूप केशवराय भगवान की वो महिमा हमे देखने को मिली जिसका गवाह बनने का सौभाग्य किस्मत वालों को ही मिलता. देखिए एक आंख के नारायण की अनूठी कहानी.