सूर्य हर महीने राशि परिवर्तन करते हैं. सूर्य जब एक राशि से दूसरी राशि में जाते हैं तो उसे संक्रांति कहते हैं. आज भाग्यचक्र में बताएंगे आपको कि सूर्य का ये राशि परिवर्तन आपके लिए कैसा रहेगा और राशि अनुसार क्या उपाय करके आप सूर्य की विशेष कृपा पा सकते हैं. इसके साथ-साथ जानेंगे कि इस राशि परिवर्तन का देश-दुनिया पर क्या प्रभाव पड़ेगा.
Sun changes its zodiac sign every month. When Sun moves from one zodiac sign to another, it is called Sankranti. Today in Bhagyachakra, we will tell you how this zodiac change of Sun will be for you and by taking measures according to the zodiac.