अयोध्या वो पवित्र नगरी है जहां की सरयू नदी में अपने पाप धोने दूर-दूर से भक्त आते हैं. लेकिन यहां आकर भगवान राम के दर्शनों के लिए भक्तों को हनुमान के दर्शन कर उनसे आज्ञा लेनी होती है. 76 सीढ़ियों के सफर को तय कर भक्त पवनपुत्र के सबसे छोटे रूप के दर्शन करते हैं.