पॉपकॉर्न चढ़ाइए, गुड़-मूंगफली चढ़ाइए या फिर कीजिए पेड़े के प्रसाद का अर्पण. यकीन मानिए, आपकी हर कामना पूरी हो जाएगी. धर्म के इस अंक में जानिए आस्था के अजब-ग़जब चढ़ावे के बारे में. मंदसौर में पॉपकॉर्न यानी मक्के के दानों से की जाती है बाबा की आराधना.