मध्यप्रदेश के नीमच में मौजूद है एक ऐसा मंदिर जहां संकटमोचन देते हैं संतान का वरदान, लेकिन ये आशीर्वाद पाने के लिए भक्तों को निभानी पड़ती है कुछ रस्में. ये मान्यता है कि जिसने विधि विधान से रस्में निभा लीं, उसकी गोद भरते देर नहीं लगती.