लट्ठ से बरसेगा आशीर्वाद. लट्ठ पूरी करेगा आपकी हर मुराद और दर्शन करने वालों का बजरंगबली कर देंगे कल्याण. राजस्थान के धौलपुर में हनुमान ऐसे ही चमत्कारी रूप में भक्तों को देते हैं दर्शन. एक छत के नीचे एक नहीं बल्कि दो-दो रूपों में विराजने वाले संकटमोचन लट्ठ घुमाकर कर लगा देते हैं भक्तों का बेड़ापार.