धर्म के इस एपिसोड में बात हनुमान के ऐसे धाम कि जो सुनाता है एक भक्त के भक्ति की कहानी. बजरंगबली की एक मुस्लिम भक्त जिन्होंने न केवल भक्ति की एक अनूठी कहानी लिखी बल्कि अंजनिपुत्र के प्रति उनकी भक्ति सदियों के लिए अमर भी हो गयी और उस महिला भक्त का नाम था आलिया बेगम.