मनोकामना पूरी करते हैं मंगलमूर्ति, दुख हरते हैं विघ्नहर्ता और भक्तों के लिए हर वक्त खुले रहते हैं गणपति के द्वार. मध्यप्रदेश के इंदौर में है एक ऐसा मंदिर जहां सैकड़ों सालों से खुले हुए हैं बप्पा के द्वार. इस मंदिर के कपाट न तो कभी बंद होते हैं और न ही यहां आने वालों की झोली कभी खाली ही रहती है.