महादेव के कई रूप यूं तो सबने देखे हैं, लेकिन महादेव का एक ऐसा भी शिव के बाल रूप है बटुक भैरव नाथ है, जो न केवल दुर्लभ है बल्कि बेड़ा पार भी लगा देता है. यह है बाबा औघड़दानी का बाल रूप किसी. वाराणसी के बटुक भैरव मंदिर में बाबा विराजते हैं अपने बाल रूप में.