छत्तीसगढ़ में महासमुंद के बागबहारा में स्थित रणचंडी मंदिर में भालूओं का परिवार हर रोज माता की पूजा करने पहुंचता है. वे माता की आरती में शामिल होते हैं और मंदिर की परिक्रमा करते हैं. जाने से पहले वो भक्तों के हाथ से प्रसाद भी लेते हैं.