मंगलवार को है रक्षाबंधन का त्योहार. लेकिन इस बार रहना होगा राखी पर सावधान, क्योंकि अगर आपने सही मुहूर्त का नहीं रखा ध्यान तो रक्षाबंधन पर भाई की रक्षा नहीं बल्कि कर लेंगे आप उनका खास नुकसान. तो किन बातों का रखें खयाल और कब बांधें भाई की कलाई पर राखी ये जानिए ज्योतिष प्रतीक मिश्रपुरी जी से.