पांच पांडवों में से सबसे शक्तिशाली पांडव भीम का अभिमान थी उनकी गदा जिससे वो तोड़ देते थे अच्छे अच्छों का घमंड. उनकी गदा आज भी मौजूद है. पिथौरागढ़ की भीम के भोलेश्वर गुफा में मौजूद इस गुफा में छिपी हुई हैं पांडवों की खासकर भीम की निशानियां औऱ ये गदा उन्हीं निशानियों में से एक है.