कहते हैं भोलेशंकर सब पर एक समान कृपा बरसाते हैं, जो कोई उनकी सच्ची आराधना करता है शिव उसकी हर इच्छा पूरी कर देते हैं. लेकिन जब शिव को आता है क्रोध तब डोलने लगती है सृष्टि और मच जाता है हाहाकार. कुछ ऐसा ही हुआ प्रेम के देवता कामदेव के साथ भी.