देशभर में हर्षोल्लास के साथ जन्माष्टमी पर्व मनाने की तैयारियां चल रही हैं. गुरूवार को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन के रूप में जन्माष्टमी पर्व मनाया जाएगा. इसके लिए जगह-जगह पर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की विशेष व्यवस्था की गई है और इससे जु़डी दही हांडी या मटकी फो़ड प्रतियोगिता के लिए भी विशेष तैयारियां की गई हैं.