कान्हा तेरे कितने रूप- कहीं सखी रूप, कहीं प्रेमी रूप तो कहीं देवी रूप. लेकिन धर्म में कान्हा के उस रूप की बात जो कर देगा हैरान, जिसके बारे में शायद ही कभी सुना या देखा गया हो. कान्हा के उस रूप के दर्शन के लिए राजस्थान के राजसमंद जाना होगा.