घंटे की आवाज़ और शिव मंत्रों के जाप के साथ खुलती है भैरव धाम में हर सुबह सूरज की आंखें, प्रकृति लेती है अंगड़ाई और सूरज की सुनहरी किरणें छन छन कर भक्तों की ज़िंदगी में बिखेरने लगती है रौशनी और ऊर्जा.