चित्रकूट उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा के बीचों बीच बसा है. ये ऋषि मुनियों की तपस्थली है, ये राम की वनवास स्थली है, ये वो पावन भूमि है जहां राम ने गुजारे थे वनवास के साढ़े ग्यारह साल.