नंदनगरी में आ गया उत्सव का दिन. घटाएं घुमड़ उठीं. भींग गई भूमि. नंद के घर आनंद के रंग बरसने लगे, खिल उठे फूल. पशु मगन होकर झूम उठे और पक्षी गीत गाने लगे. मानो प्रकृति नंद के आंगन में उतर आई हो.