मंगल ग्रह मार्गी हो गए हैं. ज्योतिषियों के मुताबिक जो मंगल पिछले चार महीने से मकर राशि में उल्टी चाल चलकर लोगों के जीवन पर और हमारी धरती पर बुरा असर डाल रहे हैं. वही मंगल अब हर राशि के लोगों के जीवन में खुशियां बरसाएगा. जी हां, और यही पता लगाना होगा आपको कि आपकी राशि पर मंगल क्या असर दिखाने वाले हैं. आज हम अपने इस प्रोग्राम में मार्गी हो रहे मंगल का आप पर होने वाली असर के बारे में बताएंगे.