धर्म में आज हम बात करेंगे अहोई अष्टमी की. क्या है अहोई अष्टमी. क्यों मनाई जाती है अहोई अष्टमी. ये सारी बातें हम आपको आज धर्म के इस खास अंक में बताएंगे. अहोई अष्टमी एक ऐसा त्योहार है. जो उन महिलाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है जिनकी संतान है. संतान के कल्याण की प्रार्थना के लिए महिलाएं ये त्योहार मनाती हैं. चलिए आपको बताते हैं क्या है अहोई अष्टमी की महिमा.
The month of Kartik is full of festivals and we love it. After Karwa Chauth, women have started prepping up for Ahoi Ashtami. This is celebrated eight days before Diwali puja and four days after Karwa Chauth.