आज बैकुंठ चतुर्दशी है यानि हर ओर हरि की संयुक्त उपासना की सबसे खास तिथि. कहते हैं कि इस दिन की पूजा से व्यक्ति के लिए सीधे बैकुंठ के द्वार खुल जाते हैं और सभी पापों से मुक्ति और खुशहाली मिलती है. तो क्या है बैकुंठ चतुर्दशी का महत्व और कैसे करें हरि और हर की पूजा और क्या होंगे इसके लाभ, देखिए धर्म.