धर्म में आज हम बात करेंगे भाई-बहन के प्यार के सबसे पावन पर्व भाई दूज की. जब बहनें अपने भाइयों की खुशी और सुख के लिए करेंगी लाखों जतन. इस दिन बहनें करेंगी मृत्यु के देवता यमराज की उपासना ताकि मांग सकें अपने भाइयों के लिए मनचाहा वरदान. तो आइए जानते हैं यमद्वितीया पर कैसे होगी यमराज और चित्रगुप्त की पूजा और बहनें कैसे चमका सकती हैं भाइयों का भाग्य. देखिए धर्म.
In this episode of Dharam, know Bhai Dooj Puja timings, Shubh Muharat, Puja Vidhi and more. Bhai Dooj is a Hindu festival celebrating the unconditional bond of love between a brother and a sister. Know the rituals related to Bhai Dooj festival and its significance. Watch the full episode for more details.