आज बृहस्पतिवार है और ये दिन साईं राम को समर्पित है. ऐसा माना जाता है कि बृहस्पतिवार को अगर साईं की उपासना सच्ची श्रृद्धा और विश्वास के साथ किया जाए. तो जीवन की हर परेशानी का अंत हो सकता है. लेकिन साईं को मनाएं कैसे... उनसे विशेष कृपा पाएं कैसे... चलिए आपको बताते हैं.