आज बृहस्पतिवार है...यानि श्री हरि संग देव गुरू बृहस्पति की कृपा पाने का शुभ दिन... मान्यता है कि गुरूवार की पूजा उपासना औऱ व्रत के प्रभाव से बृहस्पति देव की खास कृपा मिलती है...साथ ही भगवान विष्णु भी प्रसन्न होकर सुख-शांति का वरदान देते हैं...यहीं नहीं जीवन में संपन्नता की इच्छा पूरी करने के लिए बृहस्पतिवार के दिन की जाने वाली पूजा आराधना का भी विशेष महत्व होता है.