एकादशी का पर्व श्रीहरि विष्णु और उनके अवतारों के पूजन का पर्व है और आने वाली है श्रीहरि की उपासना की सबसे अद्भुत एकादशी.....कार्तिक महीने की वो एकादशी ...जब श्रीहरि जागेंगे...और करेंगे अपनी प्रिय तुलसी से विवाह....आज हम उसी दिव्य एकादशी की महिमा आपको बताने वाले हैं...तो देखिए....देवोत्थान एकादशी पर कैसे होगा आपके जीवन में शुभ और मंगल का आगमन....