scorecardresearch
 
Advertisement

धर्म: धनतेरस पर होगा कुबेर का आगमन

धर्म: धनतेरस पर होगा कुबेर का आगमन

धर्म आज हम आपको बताएंगे धनतेरस पर कैसे होगी धन की वर्षा. धनतेरस के दिन सुबह उठकर घर के चार स्थानों ईशान, पूर्व, उत्तर और ब्रह्रा स्थान की सफाई जरुर करें. एक बर्तन में गंगाज लेकर घर की उत्तर दिशा में और तिजोरी पर छिड़कें, घर की सफाई के बाद झाडू को छुपाकर और लिटाकर रखें. धनतेरस की शाम को घर में पांच दीपक जलाएं, एक दीपक घर के मंदिर में, एक तुलसी पर, एक पानी के मटके के पास और दो दीपक दरवाजे पर रखें. धनतेरस के दिन यम देव के लिए आटे से एक चार मुखी सफेद दीपक बनाएं, फिर सरसों का तेल डालकर ये दीपक घर की दक्षिण दिशा में रखें.

Advertisement
Advertisement