आज आपके पास सेहत और धन का वरदान पाने का सुनहरा मौका ...यानी धनतेरस है... और धनतेरस पर इस बार एक साथ कई शुभयोग बन रहे हैं इसलिए खरीदारी के लिए किसी मुहूर्त का इंतजार करने की जरूरत नहीं है. सुबह से शाम तक आप पूजा और खरीदारी करके सौभाग्य का वरदान पा सकते हैं. तो देखिए...धनतेरस पर कौन -कौन से शुभ योग बन रहे हैं और कौन सी खरीदारी होगी आपके लिए है शुभ.