गणपति बप्पा के जितने चमत्कार हैं उतने ही उनके रूप भी हैं. राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से कुछ दूर तलवाड़ा गांव के मंदिर में बप्पा की 6 फिट की गदा लिए हुए प्रतिमा है जिसकी वजह से उनको गदाधारी बप्पा के नाम से जाना जाता है.