माना जाता है कि पवनपुत्र हनुमान धरती पर सशरीर, साक्षात मौजूद हैं. अगर उन्हें सच्चे मन से याद किया जाए तो वो अपने भक्तों के पास दौड़े चले आते हैं. धर्म कार्यक्रम में आज जानिए बाल हनुमान के उन मंदिरों के बारे में जहां वो आपकी समस्याएं सुनते हैं और खुशहाली का वरदान देते हैं.