ज्योतिष के जानकारों की मानें तो सूर्य की नियमित उपासना करने से किस्मत को चमकाया जा सकता है. सूर्य का जितना महत्व जीवन में है उतना ही महत्व ज्योतिष में भी है. सूर्यदेव की उपासना से निरोगी काया का वरदान मिलता है.