धनतेरस मतलब लक्ष्मी को खुश करने का दिन, दिवाली से पहले इस दिन का इंतजार सभी को रहता है. इस बार सैकड़ों साल बाद शुक्रवार के दिन धन त्रियोदशी आई है और शुक्र अकूत धन दौलत देने वाला ग्रह है. शुक्रवार लक्ष्मी पूजा का दिन मानते हैं. इस बार चंद्र का हस्त नक्षत्र है. यानी इस धनतेरस पर धनवंतरी की कृपा बरसेगी.