गंगा दशहरा वह दिन है जब धरती पर गंगा आयी थीं. दशहरा गंगावतरण की पावन तिथि को गंगाजी में स्नान करने से मन, वचन और कर्म के द्वारा किए जाने वाले प्रमुख दस पाप मिट जाते हैं. जानिए गंगा दशहरा पर किस तरह कामनाएं पूरी होती हैं.
Dharam episode of 28 may 2015 on ganga k jal se amrit