हिंदुओं के लिए मोक्ष की नगरी हरिद्वार का बड़ा ही धार्मिक महत्व है. यहां मां भगवती के तीन रूप मौजूद हैं. एक प्रहरी की भांति यहां की तीन पर्वतों पर विराजमान हैं मां भगवती, जो त्रिशक्ति के नाम से मशहूर हैं. देखें और जानें इनकी महिमा.