दान करने से इंसान के भीतर त्याग और बलिदान की भावना जागती है. किसी को कुछ देने का सुख हमेशा पाने के सुख से बड़ा होता है. लेकिन कई बार गलत दान करने से नुकसान भी हो सकता है. जानिए सही तरीके से दान करने की विधि और साथ ही जानिए दान का महत्व.