हर साल होली के पांचवे दिन रंगपंचमी मनाई जाती है. शिरडी के साईं बाबा के मंदिर में रंग पंचमी के इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने जम कर रंग खेला और साईं की धरती पर भक्तों ने नाच गानें के साथ इस पर्व का भरपूर आनंद लिया.