आराधना का दिन, मन्नतें मांगने का दिन और भगवान की दी नेमतों का शुक्रिया अदा करने का दिन, यानि छठ का पर्व. सूर्य की उपासना और माता षष्ठी की भक्ति करने का ये इकलौता ऐसा पर्व है जिसमें न केवल उगते सूरज बल्कि डूबते सूरज की भी उपासना की जाती है और आज शाम को छठ के इस महापर्व का डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए देशभर के घाटों पर भक्त की भीड़ जुटने लगी है.