गणेशोत्सव चल रहा है और इन पावन दिनों में चारों ओर गणपति की उपासना हो रही है. धर्म में आज आपको बताएंगे भगवान गणेश के अद्भुत यंत्र, श्रीगणेश यंत्र की चमत्कारी शक्तियों के बारे में. गणपति यंत्र बड़ा ही दिव्य और अद्वितीय शक्तियों वाला है. ये यंत्र जितना शक्तिशाली है उतना ही चमत्कारी भी. कहते हैं, जिस इंसान के पास श्रीगणेश यंत्र होता है उसके जीवन में कुछ भी अनिष्ट या अशुभ नहीं होता. जानिए इस परमशक्तिशाली यंत्र के प्रयोग से कैसे आएगी आपके जीवन में शुभता, संपन्नता और समृद्धि.