हर रोज़ की तरह हम आपको लेकर जाने वाले धर्म के एक ऐसे सफर पर जहां आपक अध्यात्म और ईश्वर से जुड़ाव महसूस करेंगे. आज हम आपको बताने जा रहे हैं शुभता के प्रतीक श्री भगवान गणेश की महिमा के बारे में. कहा जाता है कि जिस काम को श्री गणेश के नाम के साथ शुरू किया जाता वो काम अपने निर्विघ्न पूरा होता है. क्योंकि जहां पर गणपति हैं वहां शुभता है और शुभता अगर कोई लाता है तो वो श्री गणेश ही हैं.