गणेशोत्व के इन पावन दिनों में गणपति की उपासना ही सर्व कल्याणकारी है. कहते हैं गजानन की उपासना से विद्या, बुद्धि, स्मरण शक्ति, एकाग्रता और शुभता का महावरदान मिलता है. ज्योतिषी कहते हैं कि बुध बुद्धि का ग्रह है और गणपति की आराधान से बुध मजबूत होता है. जब बुध मजबूत होता है तो व्यक्ति बुद्धिमान, ज्ञानवान और गुणवान बन जाता है. इसलिए आज हम आपको बताएंगे भगवान गणेश से शिक्षा और ज्ञान का वरदान पाने के उपाय. देखें धर्म.