धर्म में आज हम बात करेंगें विघ्नहर्ता गणेश की कृपा की और शनि के कष्टों की....कहा जाता है कि अगर कोई काम श्री गणेश की आऱाधना के साथ किया जाए तो वो काम बिना किसी विघ्न के पूरा हो जाता है. लेकिन अगर शनि के कष्टों से पीड़ित कोई व्यक्ति श्रीगणेश का नाम लेकर कोई शुभ कार्य शुरू करे तो क्या होता है. क्या शनि उसके कामों में विघ्न डालते हैं या फिर विघ्नहर्ता सारे विघ्नों को हर लेते हैं. देखें यह वीडिया...