ईश्वर के अलग अलग रूप हैं... और हर रूप की अपनी महिमा है... शुभता के दाता श्री गणेश की महिमा और उनके चमत्कार की कहानी पुराणों और धर्म ग्रंथों में वर्णित हैं. लेकिन श्री गणेश का एक ऐसा मंदिर धरती पर है. जहां उनके चमत्कार के निशान आज भी नजर आते हैं. मान्यता है कि इस मंदिर में श्री गणेश की प्रतिमा का आकार हर रोज बढ़ता है.