जिनके नाम के उच्चारण मात्र से सब शुभ और मंगल हो जाता है. आज बुधवार है....और ये दिन शिव पुत्र गणेश को अति प्रिय है...तो आज ही कर लीजिए बाप्पा को प्रसन्न और मांग लीजिए जो आपके मन में हो... क्योंकि बुधवार के दिन गणपति की विशेष कृपा मिलती है.