धर्म में आज हम बात करें महाबली हनुमान की...क्योंकि आज उनका ही दिन है. आज हम आपको बजरंग बली की कृपा पाने के सरल उपायों के बारे में बताएंगे. हम आपको बताएंगे कि कौन सी वस्तुओं से प्रसन्न होते हैं हनुमान और कैसे उनकी आराधना आपकी मुश्किलों की हल भी है. चलिए देखते हैं कि हैं हनुमत कृपा पाने के उपाय.