आस्था और विश्वास का महासंगम धर्म... एक स्थान जहां विराजमान है हनुमान... एक स्थान जहां भक्तों का भला करते हैं हनुमंतलला... अयोध्या.. वो पावन भूमि जहां के कण कण में विराजते हैं श्री राम... और राम के इस धाम में भक्तों का कल्याण करने के लिए विराजमान हैं हनुमान... आज हम आपको ले चलेंगे हनुमानगढ़ी... और आपको बताएंगे रामभक्त हनुमान की महिमा,...