मंगलमूर्ति हनुमान की कृपा ऐसी है कि उनके प्रताप से जीवन के सभी दोष दूर हो जाते हैं. लेकिन अगर कुंडली में मंगल दोष हो तो क्या करें... आखिर क्या है मंगल दोष और ये दोष होता कब... मंगल दोष का जीवन पर प्रभाव क्या रहा है... पहले हम आपको यही बताएंगे... और उसके बाद हम आपको बताएंगे... मंगल दोष से छुटकारा पाने का मंगल मंत्र...