धर्म में आज हम आपको बताएंगे शिवलिंग की महिमा. कहा जाता है कि शिवलिंग का पूजन साक्षात महादेव के पूजन के समान है. ज्योतिषी तो यहां तक कहते हैं कि शिवलिंग की आराधना से शिव और शक्ति दोनों के पूजन का फल मिलता है. भोलेनाथ अपने भक्तों को उनकी मनोकामना के अनुरूप हर वरदान दे देते हैं और भोलेनाथ ही एक ऐसे भगवान हैं जो शिवलिंग के रूप में इस धरती पर विद्यमान हैं. आज हम आपको शिवलिंग की महिमा के बारे में बताते हैं.
Today in Dharam, we will tell you the importance and benefits of worshipping Shivlinga. In Hindu mythology, Lord Shiva is considered an auspicious God. In this episode, know how to seek his blessings in order to get your wishes fulfilled.