भगवान शिव और उनकी महिमा के बारे में पुराणों, धर्म ग्रंथों और पौराणिक कथाओं में बहुत सी बातें लिखी और बताई गई हैं. लेकिन शिव की महिमा और उनकी शक्तियों का थाह लगाना किसी के वश में नहीं है. लेकिन भगवान शिव जितने विशाल और व्यापक हैं. उतने ही वो भक्तों के लिए दायलु भी हैं.. ज्योतिष कहते हैं कि शिव को मनाने के लिए और उनसे विशेष कृपा पाने के लिए अद्भुत फलदायी है शिव तांडल स्तोत्र का पाठ....